सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटने वाले खान सर के बुरे दिन शुरू
सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि पलक झपकते ही आदमी लोकप्रियता के मामले में अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है| अपने खास अंदाज से मशहूर पटना के खान जीएस रिसर्च सेंटर के संचालक खान सर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं|
अगर आप किसी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम और मीम पेज को फॉलो करते हैं तो आपने कभी न कभी खान सर के वीडियो जरूर देखे होंगे। उनके पढ़ाने के अलग और मजेदार तरीके के चलते खान सर के वीडियोज की कुछ न कुछ क्लिप्स हमेशा वायरल होती रहती हैं| इस बार सुर्खियां उनके अंदाज को लेकर नहीं बल्कि उनके वायरल हो रहे विवादित वीडियो से है|
खान सर पटना, बिहार के 28 वर्षीय यूट्यूबर और शिक्षक हैं। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से जाने जाने वाले अपने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाने के अपने तरीके के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसके 9.3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
आपने अनोखे बिहारी अंदाज में किसी भी विषय को समझाने वाले खान सर लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। लेकिन वे उस वक्त सोशल मीडिया के एक तबके के निशाने पर आ गए , जब पाकिस्तान-फ्रांस के मसले पर उनका 24 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो वायरल हो गया। पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को वापस भेजने पर प्रदर्शन हुआ था और उसी सिलसिले पर उन्होंने अपने अंदाज में एक वीडियो बनाया था| खान सर अपने वीडियो में दावा करते हैं कि इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए थे और इसी घटना पर उन्होंने देसी लहजे में टिप्पणी की थी।
खान सर मई 2021 में मुस्लिम धर्म के बारे में बोलने के लिए समाचार में दिखाई दिए। इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय ने ट्विटर पर #रिपोर्टखानसर को ट्रेंड किया।
बाद में यह विवाद हो गया कि उनका नाम अमित सिंह था न कि खान सर। इसके बाद खान सर ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए भी अपने नाम का खुलासा नहीं किया और कहा कि सही समय आने पर सभी को नाम पता चल जाएगा और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाम के बारे में पता लगाना कोई बड़ी बात नहीं है|